भाजपा नेता का फर्जी फेसबुक एकाउंट बना दिया गया। फिर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो डालकर भाजपा नेता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया गया। पीड़ित की शिकायत के बाद साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

साइबर

{“_id”:”67dce70d3f864969f10395e8″,”slug”:”fake-facebook-account-of-bjp-leader-was-created-then-such-an-act-case-was-registered-2025-03-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: भाजपा नेता का बना दिया फर्जी फेसबुक एकाउंट, फिर ऐसी हरकत…छूट गए पसीने, केस हुआ दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
साइबर
आगरा में भाजपा नेता के फेसबुक एकाउंट से मिलती-जुलती फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो डालकर उन्हें ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। डीपफेक एआई की मदद से फर्जी फोटो व वीडियो बनाए गए थे। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।