

{“_id”:”67ddce79fb2ec376120aaa3a”,”slug”:”pradeep-of-iet-1st-rank-in-electrical-engineering-in-gate-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1124941-2025-03-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: गेट में आईईटी के प्रदीप की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पहली रैंक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र प्रदीप चौहान ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (गेट) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पहली रैंक पाई है। आईआईटी, आईआईएससी समेत राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में पीजी प्रवेश और पब्लिक सेक्टर में नौकरी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन होता है।
आईईटी के 85 से अधिक छात्रों ने गेट में सफलता पाई है। प्रदीप के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र ध्रुव पांडेय ने देशभर में 13वीं और श्वेता सिंह ने 142वीं रैंक हासिल की है। कंप्यूटर इंजीनियरिंग में अभिषेक श्रीवास्तव की 23वीं, शिखर तिवारी की 27वीं और शुभ शर्मा की 226वीं रैंक पाई है। इसी तरह केमिकल इंजीनियरिंग में प्रतीक मिश्रा ने 33वीं व अग्रिम मोहन यादव ने 189वीं रैंक पाई है। संस्थान के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने बधाई दी है।