farmer guarding his crop was killed by a bull in Budaun

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद

विस्तार


बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर चांदन में मंगलवार तड़के सांड ने फसल की रखवाली कर रहे किसान पर हमला कर दिया। सांड ने किसान को सींगों पर उठाकर कई बार जमीन पर पटका, जिससे किसान की मौत हो गई। घटना से किसान के परिजनों में कोहराम मचा है।

Trending Videos

गांव निवासी छोटे (55) पुत्र अल्लादीन सोमवार रात फसल की रखवाली के लिए खेत पर गए थे। मंगलवार तड़के वह खेत से घर के लिए चले, तभी एक सांड खेत में घुस आया। किसान ने सांड को खेत से भगाने का प्रयास किया, लेकिन सांड किसान पर हमलावर हो गया। वह उससे बचने के लिए भागे। इस दौरान वह खेत में गिर गए। इसके बाद सांड ने किसान को सींग से उठाकर जमीन पर कई बार पटका। 

किसान की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के खेत से अन्य किसान मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाठी डंडे से सांड को भगाया। वहीं हमले में किसान की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर किसान के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *