{“_id”:”67bcd90466943770fd004f16″,”slug”:”fire-in-salty-factory-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1092264-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: नमकीन फैक्टरी में लगी आग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नमकीन फैक्टरी में लगी आग
सरोजनीनगर। औद्योगिक क्षेत्र नादरगंज स्थित महेश नमकीन फैक्टरी में सोमवार तड़के आग लग गई। इस दौरान फैक्टरी में 40 मजदूर काम कर रहे थे। दमकल कर्मियों ने छह गाड़ियों की मदद से 4:30 घंटे में आग पर काबू पा लिया।
Trending Videos
फैक्टरी के मालिक कृष्णानगर निवासी महेश चावला हैं। फैक्टरी में दालमोठ बनाई जाती है। तड़के 4.30 बजे मजदूरों को फैक्टरी के पिछले हिस्से में बने स्क्रैप गोदाम से धुआं व लपटें उठती दिखीं। मजदूर बाल्टियों से पानी भरकर आग पर डालने लगे। पर लपटें विकराल हो गईं व धुआं भर गया। किसी तरह वे चीखते हुए बाहर निकले और दमकल को सूचना दी। इस बीच लकड़ी, पन्नी व ज्वलनशील पदार्थ रखे होने के कारण लपटों ने पूरी फैक्टरी को चपेट में ले लिया।
एफएसओ सुमित प्रताप सिंह दो गाड़ियों व टीम के साथ पहुंचे थे। लपटों को विकराल होता देखकर फायर स्टेशन हजरतगंज और आलमबाग से दो- दो गाड़ियां और मंगवानी पड़ीं। एफएसओ के मुताबिक आग लगने का कारण जांच के बाद पता चल सकेगा।
कार शोरूम के बेसमेंट में लगी आग
लखनऊ। मड़ियांव के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर स्थित जेएसवी हुंडई सर्विस शोरूम की वर्कशॉप के बेसमेंट में रविवार रात 12:15 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बीकेटी व इंदिरानगर फायर स्टेशन से एक-एक गाड़ियाें के साथ एफएसओ बीकेटी प्रशांत कुमार पहुंचे। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। (संवाद)