loader


Lucknow Lokbandhu Hospital Fire News: राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात 9:30 बजे भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत दूसरे तल से हुई। आग ने सबसे पहले आईसीयू और फीमेल मेडिसिन वार्ड को जद में लिया। आईसीयू वार्ड में तब करीब 25 मरीज भर्ती थे। 30 के आसपास मरीज फीमेल मेडिसिन वार्ड में थे। 

इससे पहले कि मरीज और तीमारदार कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें देख वार्ड में चीख पुकार के साथ भगदड़ मच गई। डॉक्टर, स्टाफ, तीमारदारों और दमकलकर्मियों ने मरीजों को निकालने में जान झोंक दी। फिलहाल अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हो सकी है।




Trending Videos

firefighters risked lives to save 250 patients After massive fire broke out in Lokbandhu Hospital all update

2 of 10

लोकबंधु अस्पताल में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला।


अस्पताल कर्मचारियों ने सीएमएस व अन्य अधिकारियों को आग की सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचते आग अन्य वार्डों में भी फैल गई। हर तरफ चीख पुकार मच गई। डॉक्टर, नर्स, अस्पताल कर्मी व तीमारदारों जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। 

 


firefighters risked lives to save 250 patients After massive fire broke out in Lokbandhu Hospital all update

3 of 10

लोकबंधु अस्पताल में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला।


आईसीयू और फीमेल वार्ड से पहले मरीजों को निकाला गया। इसके बाद अन्य मरीज निकाले गए। अस्पताल में फंसे करीब 250 से अधिक मरीजों को किसी तरह निकाला गया। देखते ही देखते आग पूरे परिसर में फैल गई। देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा।

 


firefighters risked lives to save 250 patients After massive fire broke out in Lokbandhu Hospital all update

4 of 10

लोकबंधु अस्पताल में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला।


हर तरफ धुआं, फिर छा गया अंधेरा

आग की लपटें इतनी तेज थी कि चारों तरफ धुआं भर गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने परिसर की बिजली कटवा दी। इससे हर तरफ अंधेरा फैल गया। इसकी वजह से अंधेरे में लोगों को मरीजों को बाहर निकालने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। हर तरफ चीख पुकार मची थी।

 


firefighters risked lives to save 250 patients After massive fire broke out in Lokbandhu Hospital all update

5 of 10

लोकबंधु अस्पताल में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला।


मेरे पापा को बचाओ, वो फंस गए हैं

बार तरफ धुआं और अंधेरा होने के कारण कई मरीज वार्ड में फंस गए। कोई अपने पापा को बचाने की गुहार लगा रहा था तो कोई महिला पति को निकालने के लिए मदद मांग रही थी। स्थानीय पुलिस ने किसी तरह टार्च और मोबाइल फोन की रोशनी से अस्पताल में फंसे मरीजों को बाहर निकाला।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *