आगरा-दिल्ली हाईवे पर सिकंदरा थाना क्षेत्र मे दो हादसे हुए। मंडी के पास हाईवे पर काम कर रहे कर्मचारियों को कैंटर ने राैंद दिया। गंभीर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 


Five employees working on highway in Agra were trampled

हाईवे पर हादसा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


आगरा में सिकंदरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह हुए दो हादसों में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा। वाहनों को रोक-रोकर निकाल। 30 मिनट के बाद हालात सामान्य हुए।

Trending Videos

घटना अपराह्न 2 बजे की है। सिकंदरा सब्जी मंडी के पास हाईवे पर कर्मचारी सफाई कर रहे थे। इस दौरान सिकंदरा की तरफ से तेज रफ्तार में जा रही कैंटर ने हाईवे पर खड़े टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी। चपेट में कर्मचारी आ गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मैनपुरी के भौगांव निवासी कैंटर चालक मैराज केबिन में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया। मगर सफलता नहीं मिली। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *