संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 24 Feb 2025 11:42 PM IST

loader

Four lane road made one way for Kanwadis, jam continued throughout the day



कासगंज। कांवड़ मेला में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए तीर्थनगरी सोरोंजी से लेकर नदरई तिराहे तक फोरलेन मार्ग को वन वे कर दिया गया है। सड़क की एक साइड में आने व जाने वाला ट्रैफिक संचालित हो रहा है। जिससे शहरी इलाके में जाम लगने से आम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं कांवड़ियों के वाहन भी दिनभर जाम में फंसते रहे। बार बार लगने वाले जाम को खुलवाने में पुलिस की टीमें व यातायात पुलिस की टीमें जुटी रहीं। दिन में भीड़ बढ़ने पर जाम लग गया। वहीं शाम के समय आने और जाने वाले कांवड़ियों की भीड़ सड़कों पर उमड़ी तो फिर से जाम लग गया। बिलराम गेट चौराहे से लेकर मिशन तिराहे तक काफी वाहन फंसे हुए थे। माल गोदाम चौराहे पर विषम स्थिति थी। देर शाम को जाम से लोग परेशान होते नजर आए। मालगोदाम चौराहे पर जाम में फंसे वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वह काफी देर से फंसे हुए है। उन्हें बरेली जाना है। आधा घंटा हो चुका है। ऐसी ही परेशानियां अन्य लोगों को हुईं।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *