{“_id”:”67bcc1dd12c0999c7e05e894″,”slug”:”anesthesia-injection-sent-for-investigation-distribution-banned-orai-news-c-224-1-ori1005-126273-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: बेहोशी का इंजेक्शन जांच के लिए भेजा, वितरण पर रोक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला अस्पताल के स्टोर का निरीक्षण करतीं ड्रग इंस्पेक्टर देवयानी दुबे।
– फोटो : संवाद
उरई। सर्जरी के काम आने वाले बेहोशी के इंजेक्शन के रिएक्शन की शिकायत पर सोमवार को औषधि निरीक्षक देवयानी दुबे ने जिला अस्पताल स्थित केंद्रीय औषधि भंडार कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने इसको मानक के अनुरूप न पाते हुए इंजेक्शन का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। साथ ही जांच रिपोर्ट आने तक इंजेक्शन के वितरण पर रोक लगा दी।