{“_id”:”67bcc1dd12c0999c7e05e894″,”slug”:”anesthesia-injection-sent-for-investigation-distribution-banned-orai-news-c-224-1-ori1005-126273-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: बेहोशी का इंजेक्शन जांच के लिए भेजा, वितरण पर रोक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Anesthesia injection sent for investigation, distribution banned

जिला अस्पताल के स्टोर का निरीक्षण करतीं ड्रग इंस्पेक्टर देवयानी दुबे।
– फोटो : संवाद

उरई। सर्जरी के काम आने वाले बेहोशी के इंजेक्शन के रिएक्शन की शिकायत पर सोमवार को औषधि निरीक्षक देवयानी दुबे ने जिला अस्पताल स्थित केंद्रीय औषधि भंडार कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने इसको मानक के अनुरूप न पाते हुए इंजेक्शन का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। साथ ही जांच रिपोर्ट आने तक इंजेक्शन के वितरण पर रोक लगा दी।

Trending Videos

इसके अलावा उन्होंने दो एंटीबायोटिक, एक ब्लड निकालने वाली दवा, एक कान के संसनाहट वाली दवा का भी नमूने लेकर जांच के लिए भेजा है। उन्होंने केंद्रीय औषधि भंडार कक्ष के मुख्य फार्मासिस्ट शिवकुमार सोनी से कहा कि दवाओं का रखरखाव व्यवस्थित रखें। जो भी दवा एक्सापयर हो उसे अलग रख दें। दवा काउंटर पर दवा भेजने के पहले उसकी जांच जरूर कर लें। सभी दवाओं का स्टॉक कंप्यूटर में भी दर्ज करें। उन्होंंने स्टोर में रोशनी के पर्याप्त इंतजाम करने को भी कहा।

औषधि निरीक्षक ने बताया कि समय-समय पर सरकारी औषधियों की जांच के लिए नमूने एकत्र किए जाते हैं। इसी तरह जिला स्तरीय केंद्रीय औषधि भंडार गोदाम से अक्तूबर माह में भी आठ दवाओं नमूने संग्रहित किए गए थे। इसमें से एक दर्द निवारक दवा मानक के अनुरूप नहीं मिली थी। इसके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इसके अलावा बीती 12 फरवरी को राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित भंडार कक्ष से भी एंटीबायोटिक, दर्द निवारक 10 औषधियों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *