loader


यूपी के आगरा जिले में मां-बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने का आरोप सराफ पर लगा है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, गांव बृथला में सोमवार रात को सराफ लक्ष्मीकांत वर्मा की पत्नी कृष्णा वर्मा (35) और बेटी लाडो (12) की हत्या कर दी गई। पुलिस का मानना है कि सराफ ने ही हत्या की है। घटना के बाद से वह फरार है। 




Trending Videos

Goldsmith killed his wife and daughter CCTV cameras were switched off In Agra of UP see photos

बेटी लाडो का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


मंगलवार दोपहर में जब पड़ोसी युवक सराफ के घर बाइक मांगने के लिए पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। महिला के सिर और गले पर गहरा घाव था। बेटी के मुंह से झाग निकल रहे थे। पुलिस को आशंका है कि पत्नी की गला दबाकर और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की, जबकि बेटी को विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या करने के बाद सराफ फरार हो गया। 


Goldsmith killed his wife and daughter CCTV cameras were switched off In Agra of UP see photos

पत्नी कृष्णा का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


15 साल पहले किया था प्रेम विवाह

पारिवारिक कलह में हत्या की बात कही जा रही है। लक्ष्मीकांत वर्मा की घर में ही सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है। पहली मंजिल पर परिवार रहता है। लक्ष्मीकांत ने 15 साल पहले शाहगंज की रहने वाली कृष्णा से प्रेम विवाह किया था। 

 


Goldsmith killed his wife and daughter CCTV cameras were switched off In Agra of UP see photos

परिवार के साथ सराफा का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


दोनों बेटे चले गए थे मामा के घर

बेटी लाडो के अलावा दो बेटे 14 साल का जतिन और सात साल का आयुष हैं। लक्ष्मीकांत के 4 भाई अलग-अलग रहते हैं। अपना कारोबार करते हैं। कुछ दिन पहले लक्ष्मीकांत के बेटे मामा के घर चले गए थे। घर में पति-पत्नी और बेटी ही थीं।


Goldsmith killed his wife and daughter CCTV cameras were switched off In Agra of UP see photos

सराफ ने घर में भी की थी दुकान
– फोटो : संवाद


मंगलवार दोपहर करीबन 12 बजे पड़ोस के तरुण वर्मा अपने घर का सामान लेने इरादत नगर बाजार जा रहे थे। वह लक्ष्मीकांत वर्मा के घर बाइक मांगने गए। घर के मैन गेट की बाहर से कुंडी लगी थी। वह कुंडी खोलकर अंदर गए तो पहली मंजिल के गेट की भी बाहर से कुंडी लगी थी। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *