
मंगलवार दोपहर में जब पड़ोसी युवक सराफ के घर बाइक मांगने के लिए पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। महिला के सिर और गले पर गहरा घाव था। बेटी के मुंह से झाग निकल रहे थे। पुलिस को आशंका है कि पत्नी की गला दबाकर और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की, जबकि बेटी को विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या करने के बाद सराफ फरार हो गया।
दोनों बेटे चले गए थे मामा के घर
बेटी लाडो के अलावा दो बेटे 14 साल का जतिन और सात साल का आयुष हैं। लक्ष्मीकांत के 4 भाई अलग-अलग रहते हैं। अपना कारोबार करते हैं। कुछ दिन पहले लक्ष्मीकांत के बेटे मामा के घर चले गए थे। घर में पति-पत्नी और बेटी ही थीं।
मंगलवार दोपहर करीबन 12 बजे पड़ोस के तरुण वर्मा अपने घर का सामान लेने इरादत नगर बाजार जा रहे थे। वह लक्ष्मीकांत वर्मा के घर बाइक मांगने गए। घर के मैन गेट की बाहर से कुंडी लगी थी। वह कुंडी खोलकर अंदर गए तो पहली मंजिल के गेट की भी बाहर से कुंडी लगी थी।