
ट्रेन हादसा
– फोटो : amar ujala
विस्तार
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेलखंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशन के बीच (15904) चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इसके कारण मुरादाबाद से गुजरने वाली सत्याग्रह, शहीद एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों का रूट बदल गया है।
ये ट्रेनें बढ़नी-गोड़ा या मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी होकर चलाई जा रही हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि (12557) मुजफ्फरपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस सप्तक्रांति एक्सप्रेस को मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी होकर चलाया गया।
(15273) रक्सौल-आनंदविहार एक्सप्रेस बढ़नी-गोंडा होकर चलाई गई। (13019) हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस को बढ़नी-गोंडा होकर चलाया गया। (14673) जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस को मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी होकर चलाया गया।
(15653) गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी एक्सप्रेस, (15057) गुवाहाटी-आनंदविहार एक्सप्रेस मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी होकर चलाई गई। (15652) जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस बाराबंकी- अयोध्या कैंट-मनकापुर होकर चली।
(15910) लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस का मार्ग बदलकर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर करना पड़ा।
मुरादाबाद से 21 व बरेली से चढ़े थे 42 यात्री
बेपटरी हुई चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में मुरादाबाद से 21 व बरेली से 42 यात्री चढ़े थे। जो कोच गोंडा के पास पटरी से उतरे हैं, उनमें मुरादाबाद व बरेली के यात्री भी सफर कर रहे थे। हालांकि इनमें से कोई जनहानि या घायल होने की सूचना नहीं है।
सीनियर डीसीएम ने कहा कि जिन यात्रियों की मौत हुई है, उनमें कोई मुरादाबाद का नहीं है। मंडल मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बना दिया गया है। यदि किसी के परिजन इस ट्रेन में सफर कर रहे थे और उनसे संपर्क न हो पा रहा हो तो इस बारे में कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी ले व दे सकते हैं।
इन ट्रेनों का भी बदला गया रूट
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम परिवर्तित मार्ग
15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर
15006 राप्ती गंगा एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर
14674 शहीद एक्सप्रेस अयोध्या-मनकापुर
13020 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर
15530 जनसाधारण एक्सप्रेस गोंडा-बढ़नी
15212 जननायक एक्सप्रेस गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर
12203 गरीबरथ एक्सप्रेस बढ़नी-गोंडा
14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस बढ़नी-गोंडा
15621 कामख्या-आनंदविहार एक्सप्रेस बढ़नी-गोंडा
15211 जननायक एक्सप्रेस बढ़नी-गोंडा
इन नंबरों से लें जानकारी
- मुरादाबाद कंट्रोल रूम 7817009002
- बरेली सहयोग केंद्र 9258105161
- उत्तर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 9794838236