Had to get his father treated under compulsion he became a criminal artisan grabbed silver worth lakhs Police

चांदी गबन के आरोपी
– फोटो : चांदी गबन के आरोपी

विस्तार


आगरा में पायल कारीगर के पिता को कैंसर था। इलाज के लिए रुपयों की जरूरत थी। कारीगर ने अपनी जरूरत पूरी करने के लिए व्यापारी की 12.50 लाख की चांदी हड़प ली। पुलिस ने शिकायत मिलने पर तलाश की। वह साथी सहित पकड़ लिया गया। उससे 100 प्रतिशत चांदी बरामद कर ली गई।

Trending Videos

चारसू गेट निवासी सिकंदर गोला का चांदी का व्यवसाय है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह मोती कटरा निवासी राहुल और मनीष को चांदी देकर आभूषण तैयार कराते हैं। दोनों 5 अक्तूबर को 17.259 किलोग्राम चांदी ले गए। मगर, चांदी वापस नहीं की। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया।

एसीपी हरीपर्वत आदित्य सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर हरीपर्वत आलोक सिंह और उनकी टीम को लगाया। बुधवार को दोनों आरोपियों को ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चांदी भी बरामद कर ली गई।

पुलिस की पूछताछ में राहुल ने बताया कि पिता को कैंसर है। उसे रुपये की आवश्यकता थी। वह व्यापारी से रुपये मांग रहा था। मगर, उन्होंने इन्कार कर दिया। इस पर उसने मनीष से बात की। वह नशा करता है। वह लालच में आ गया। दोनों चांदी ले गए। उन्हें उम्मीद थी कि वह चांदी को बेच देंगे। पुलिस पकड़ भी लेगी तो पूरी चांदी बरामद नहीं हो सकी। वह चांदी बेचकर जो रकम मिलेगी, उससे अपनी जरूरत पूरी कर लेंगे। मगर, चांदी बेचने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *