Hardoi News: माधौगंज कोतवाली क्षेत्र में स्कूल के बाहर कुछ बच्चे हैंडग्रेनेड से खेलते नजर आए, जिससे हड़कंप मच गया। विद्यालय के प्रबंधक ब्रजेंद्र सिंह ने देखा तो बच्चों को वहां से हटा दिया और पुलिस को जानकारी दी।


Hand grenades recovered from excavated soil in Hardoi children found playing bomb disposal squad called

खोदी गई मिट्टी में निकला हैंडग्रेनेड
– फोटो : amar ujala


loader



विस्तार


हरदोई जिले के फत्तेपुर चौगवां में निर्माणाधीन स्कूल में भराई के लिए खोदी गई मिट्टी में मंगलवार को हैंडग्रेनेड निकला। स्कूल के बाहर कुछ बच्चे हैंडग्रेनेड से खेलते नजर आए। इस पर विद्यालय के प्रबंधक ने हैंडग्रेनेड वहीं रखवाकर बच्चों को अलग कर दिया।

Trending Videos

जानकारी पर सीओ बिलग्राम मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में पता चला कि हैंडग्रेनेड लंबे समय से मिट्टी के नीचे दबा हुआ था। बम डिस्पेाजल स्क्वायड लखनऊ से बुलाया गया है। फत्तेपुर चौगवां में सीपीयू बीएस हायर सेकेंड्री स्कूल का निर्माण चल रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *