
Hathras Stampede
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस के सिकंदराराऊ हादसे के कारणों, लापरवाही आदि से जुड़े सवालों के जवाब तलाशने के लिए एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। एडीजी की अध्यक्षता वाली इस एसआईटी ने अब तक पूछताछ के लिए 132 लोगों की सूची तैयार की है। जिसमें साकार विश्व हरि सत्संग के प्रवचनकर्ता भोले बाबा उर्फ सूरजपाल व डीएम-एसपी से भी पूछताछ होगी।
बुधवार को सीएम के जाने के बाद पूछताछ का क्रम शुरू हो गया है। देर रात तक एक एक कर लोगों को बुलाया जाता रहा और पूछताछ होती रही। शासन ने मंगलवार को हुए हादसे के बाद एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया।
जिसमें मंडलायुक्त चैत्रा वी को भी शामिल किया गया। चूंकि मंगलवार से लेकर बुधवार सुबह तक राहत व बचाव कार्य होते रहे। इसलिए मामले में जांच शुरू नहीं हो सकी। बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री के समक्ष एसआईटी ने जांच को लेकर तीन दिन यानि कल तक का समय और मांगा गया।
जिस पर सहमति मिलने के बाद एसआईटी ने मुख्यमंत्री के जाने के बाद जांच तेज कर दी। सबसे पहले यह प्रारूप तैयार किया गया, जिसमें तय किया गया कि किन लोगों के बयान होने हैं। उन सभी की सूची बनाकर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए समय तय किया गया।