{“_id”:”67b609f4481079d51c04528b”,”slug”:”history-sheeter-accused-of-murdering-bjp-leader-nephew-murdered-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh: बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, भाजपा नेता भतीजे के हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर की हत्या, साथी घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिस्ट्रीशीटर राजकुमार उर्फ राजू – फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
भाजपा नेता दिनेश सिंह एडवोकेट के भतीजे सचिन के हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर राजकुमार उर्फ राजू की 19 फरवरी शाम गांव शादीपुर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। जट्टारी-पिसावा क्षेत्र की चर्चित रंजिश में इस हत्या को उस समय अंजाम दिया गया, जब वह अपने साथी संग बाइक से गांव लौट रहा था। हमले में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर साथी भी घायल हो गया। खबर पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। देर रात समाचार लिखे जाने तक तहरीर का इंतजार था।
Trending Videos
घटनाक्रम के अनुसार क्षेत्र के गांव दमुआंका निवासी 45 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजू पिसावा थाने का हिस्ट्रीशीटर पेशे से किसान था। पिछले दो दिन से पड़ोस के गांव मीरपुर में बेल दौड़ का आयोजन चल रहा है। 19 फरवरी को राजू बेल दौड़ देखकर पड़ोसी गांव रायपुर के ही हिस्ट्रीशीटर सुंदर सिंह संग बाइक से घर आ रहा था।
वाकया शाम करीब 4:30 बजे का है। सुंदर पहले राजू को उसके गांव छोड़ने जा रहा था। तब अपने गांव जाता। तभी वह गांव कारह कादिलपुर व शादीपुर के मध्य पहुंचा। इसी बीच पल्सर बाइक पर हेलमेट लगाए तीन लोग उनके पास आए और दोनों को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। पहले सुंदर के कूल्हे में गोली मारी। फिर लात मारकर बाइक खेत में गिरा दी। फिर बचते हुए खेत में भागे राजू पर कई राउंड गोली बरसाईं। जिसमें सिर, बाजू व गर्दन के पास चार गोलियां लगने से राजू की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद हमलावर गांव मीरपुर की तरफ वापस भाग गए।
इस सूचना पर भीड़ जमा हो गई। खबर पर सीओ खैर, एसओ पिसावा, फील्ड यूनिट आदि पहुंच गए। घायल सुंदर को अस्पताल भेजा गया, जबकि राजू का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। पुलिस जांच में सामने आया कि 2020 में दमुआंका के ही भाजपा नेता पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत मंत्री दिनेश सिंह एडवोकेट के भतीजे भाजपा बूथ अध्यक्ष सचिन की हत्या में राजू जेल गया था। पुलिस उसी रंजिश से जोडक़र जांच कर रही है।
मृत राजू पिसावा थाने का एचएस-16 ए पर हिस्ट्रीशीटर पंजीकृत था। पूर्व में सचिन की हत्या में वह जेल गया था। परिवार भी उसी हत्या से जोडक़र आरोप लगा रहा है। अभी तहरीर का इंतजार है। जांच की जा रही है। जो व्यक्ति घायल हुआ है। उसका उपचार जारी है।-वरुण सिंह, सीओ खैर