
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस में मौजूद किसान व अन्य।
श्रावस्ती। किसान दिवस का आयोजन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उप कृषि निदेशक सुरेंद्र चंद्र की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनकर समय से समाधान कराने का आश्वासन दिया।
किसानों ने आरोप लगाया कि अपनी उपज बेचने जब क्रय केंद्र जाते हैं तो उनको इंतजार कराया जाता है। जरूरत के समय नहरों में पानी नहीं मिलता। वहीं खाद और बिजली-पानी भी आवश्यकता पर नहीं मिलता। उप कृषि निदेशक ने किसानों की समस्याएं दूर कराने का आश्वासन दिया। जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्रा ने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी देकर किसानों से लाभ लेने की अपील की। इस मौके पर मौजूद कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान काफी किसान मौजूद रहे।