
रेलवे ट्रेक की जानकरी देते स्टेशन अधीक्षक अतीक अहमद।
भोगांव। शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद ब्रॉडगेज रेल लाइन पर सौ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाने की कवायद तेज हो गई है। अभी तक 80 किमी की रफ्तार से ट्रेन चल रही हैं।
। अब ट्रेन का स्पीड मीटर 100 तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए ट्रैक की डीप ट्यूनिंग, ट्रैक लेविलिंग अन्य मरम्मत की जा रही है। ट्रैक पर स्पीड बढ़ाने के लिए मशीन कार्य कर रही है। मोटा, नीव करोरी, फर्रुखाबाद ट्रैक पर काम जोरों से चल रहा है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक मार्च के अंत तक ट्रैक पर सौ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी की जा रही है। संवाद