Holi celebrations begin in Vrindavan temples

भक्तों पर गुलाल बरसाता सेवायत।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


वृंदावन के अठखंभा स्थित प्राचीन ठाकुर राधावल्लभ लाल मंदिर में फुलेरा दूज पर शनिवार को होली महोत्सव आयोजित किया गया। श्रद्धा और भक्ति के रंगों से सराबोर इस उत्सव में आराध्य ने कमर में गुलाल का फेंटा बांधकर भक्तों संग होली खेली।

Trending Videos

मंदिर सेवायतों द्वारा ठाकुरजी की प्रसादी गुलाल भक्तों पर उड़ाई गई, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय रंगों से नहाया नजर आया। होली के रसिया गायन के बीच समाज गायन का भी आयोजन हुआ। भक्तों ने होली की पदावलियों का गायन कर ठाकुरजी को रिझाया। 

मंदिर के तिलकायत अधिकारी आचार्य मोहित मराल गोस्वामी ने बताया कि फुलेरा दूज से ठाकुरजी की कमर में फेंटा बांधने और कपोलों पर गुलाल लगाने की परंपरा प्रारंभ हो गई है। इसके साथ ही मंदिर में प्रतिदिन गुलाल से होली खेलने की शुरुआत हो गई है।

युवराज शोभित लाल गोस्वामी ने बताया कि शृंगार आरती के बाद से प्रतिदिन गुलाल की होली खेली जाएगी। मंदिर की सभी आरतियों में ठाकुरजी भक्तों के साथ होली खेलने के लिए विराजमान होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *