Hurt by beating of constable villager consumed poison in police station of Badaun died during treatment

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र की आसफपुर चौकी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र की आसफपुर चौकी में एक सिपाही की पिटाई से आहत ग्रामीण ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे चौकी पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। 

Trending Videos

परिजन ग्रामीण को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। शनिवार रात करीब 11 बजे ग्रामीण की मौत हो गई। परिजन शव आसफपुर चौकी लेकर पहुंचे।

जहां परिजनों ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा किया। करीब दो घंटे तक परिजनों ने हंगामा किया। इसके बाद इंस्पेक्टर ने सिपाही पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया।

आसफपुर कस्बा निवासी आकाश यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार सुबह उनके व पड़ोस के रहने वाले सुदेश यादव के बच्चों में विवाद हो गया।  विवाद होने पर दोनों परिवार के लोग आमने सामने आ गए। लेकिन गांव के लोगों ने विवाद को शांत करा दिया था। इसके बाद दूसरे पक्ष ने चौकी पर शिकायत की थी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *