{“_id”:”67ff6ec729c7a317d3025490″,”slug”:”husband-and-wife-s-dead-body-found-in-a-closed-room-2025-04-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: पति का शव फांसी के फंदे पर था लटका, पत्नी की लाश बेड पर पड़ी मिली; दो मौतों से मचा हड़कंप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मध्य प्रदेश के दिनारा निवासी सोनू पुत्र रमेश पत्नी किरण के साथ गुदरी मोहल्ले में ससुराल में रहता था। उसके दो बच्चे हैं। दोनों दादी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
मौके पर पहुंची पुलिस – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
बुधवार दोपहर कोतवाली के गुदरी मोहल्ले में बंद कमरे से दंपति का शव बरामद हुआ। पति का शव फंदे से लटका हुआ था जबकि पत्नी की लाश बेड पर पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो को कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
Trending Videos
मध्य प्रदेश के दिनारा निवासी सोनू पुत्र रमेश पत्नी किरण के साथ गुदरी मोहल्ले में ससुराल में रहता था। उसके दो बच्चे हैं। दोनों दादी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। आज वापस आने पर दरवाजे बंद मिले। काफी कोशिश के बाद दरवाजे नहीं खुले तो सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। दरवाजा खुलते ही नजारा देख सभी के होश उड़ गए। पुलिस ने दोनों के शवो को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक दोनों की मौत की जांच की जा रही है।