Injured youth dies in agony on road in mathura

मृतक का फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित अड़ींग गोवर्धन बाईपास पर मंगलवार की सुबह मृत मिले युवक के शव की बुधवार को शिनाख्त हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

Trending Videos

फरह थाना क्षेत्र के गांव मखदूम निवासी जगवीर सिंह ने बताया कि उनका पुत्र लीलाधर (19 वर्ष) डीजे बजाने का कार्य करता था। सोमवार को वह डीजे बजाने के लिए ही घर से निकला था। चूंकि रात को डीजे बजाना था तो वह घर से कहकर गया था कि रात को लौटकर नहीं आएगा। 

बुधवार की सुबह जब वह नहीं पहुंचा तो परिजन को चिंता हुई। उन्होंने डीजे स्वामी से पूछा तो उसने बताया कि लीलाधर तो रात को ही घर के लिए निकल गया था। इससे उनकी चिंता और बढ़ गई। वह गोवर्धन थाने पहुंचे तो वहां पुलिस ने एक युवक के सड़क पर मृत मिलने की बात बताई। मृतक का फोटो दिखाया तो वह लीलाधर का निकला। 

वह अन्य परिजन के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव को देखकर पूरी तरह से शिनाख्त कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को रात में किसी ने वाहन ने टक्कर मार दी। इसके कारण वह घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी। युवक के सिर में चोट है। संभवतः अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हुई है। परिजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *