संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 21 Jan 2025 11:50 PM IST

loader

Inspection of canal house turns into ruins.



मैनपुरी। कुसमरा क्षेत्र के ग्राम ढ़ढौंस के पास बना नहर कोठी का निरीक्षण भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। यहां से सामान भी गायब हो गया है विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम ढ़ढौंस के निकट लोअर गंगनहर किनारे निरीक्षण भवन से ईंट गायब हो रही हैं। खिड़कियां दरवाजे वर्षों पहले ही अराजक तत्व उखाड़ ले गए। जबकि ब्रिटिश शासन काल में 1902 में बना नहर कोठी के निरीक्षण भवन में ब्रिटिश हुकूमत में बड़े अफसर ठहरते थे। नहर कुलाबों से खेतों तक पानी पहुंचाने की रणनीति बनाते थे। ग्रामीणों ने बताया कि कोठी के आसपास आम, जामुन, नीम आदि के पेड़ लगे थे।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *