संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 16 Mar 2025 12:00 AM IST

सरावल में आग लगने से जला दुकान में रखा सामान । संवाद

{“_id”:”67d5c72cad4734f6e70a1854″,”slug”:”iron-girders-melted-in-the-fire-in-the-market-kasganj-news-c-175-1-kas1001-129159-2025-03-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: मार्केट में लगी आग में पिघले लोहे के गर्डर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 16 Mar 2025 12:00 AM IST
सरावल में आग लगने से जला दुकान में रखा सामान । संवाद
सरावल (कासगंज)। दाता मार्केट में आग लगने की जानकारी हुई तो अफरातफरी मच गई। हर कोई आग पर काबू पाने की मशक्कत में जुटा रहा। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मार्केट में स्थित भवनों में लगे लोहे के गर्डर भी पिघल गए। वहीं, एक भवन का काफी हिस्सा गिर गया।जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे लोग आग बुझाने की कोशिश में जुट गए थे, लेकिन आग की तेज लपटों पर काबू पाना हर किसी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा था। वे सबमर्सिबल और पंप से पानी खींचकर आग बुझाने में जुटे रहे। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तो दमकल कर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया। इस बीच दमकल की गाड़ी का पानी खत्म हो गया तो कस्बे से ही पुन: गाड़ी में पानी भरा गया। लोगों ने बताया कि पांच बार दमकल की गाड़ी में पानी भरा गया और आग पर जैसे-तैसे काबू हो पाया। आग की लपटें तो शांत होने के कई घंटे बाद तक घटना स्थल पर धुआं उठता रहा।