
कानपुर-आगरा हाईवे पर नगला तलब गांव के पास शनिवार की शाम रात साढ़े सात बजे कानपुर की ओर जा रहे डंपर में पीछे से बाइक घुस गई। हादसे में बाइक सवार बच्चे समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने डंपर के साथ ही अन्य दो वाहनों पर पथराव कर दिया। इसमें तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर सीओ सिटी कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचकर लोगों को समझाया। करीब एक घंटे तक हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। नगला दलप निवासी लालू दोहरे (35), पड़ोसी राघवेंद्र के बेटे सार्थक उर्फ छुटकू (8) को लेकर इकदिल गए थे। दोनों रात लगभग साढ़े सात बजे गांव लौट रहे थे। गांव के पास ही कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर आगे जा रहे ट्राॅले में बाइक पीछे से जा घुसी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।