http://www.a2znewsup.com po



पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️

(उरईजालौन) माधौगढ़: आज मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने माधौगढ़ तहसील का औचक निरीक्षण कर राजस्व कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समाधान दिवस से संबंधित प्रकरणों, भूमि अभिलेखों, वरासत एवं नामांतरण की प्रविष्टियों तथा दाखिल खारिज से जुड़ी शिकायतों की प्रगति का गहन निरीक्षण किया।फाइलों का रखरखाव हो सुव्यवस्थित, अंश निर्धारण की त्रुटियाँ हों त्वरित दुरुस्त” – मंडलायुक्त ने विशेष रूप से अंश निर्धारण में पाई जा रही त्रुटियों पर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरणों की गहराई से समीक्षा कर विशेष अभियान चलाया जाए, जिससे लंबित मामलों का शीघ्र व निष्पक्ष निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि राजस्व अभिलेखों की शुद्धता ही ग्रामीण विकास की आधारशिला है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। मंडलायुक्त ने कार्यालयों में फाइलों के रखरखाव, दस्तावेजों की उपलब्धता, उनके क्रमवार संधारण तथा दैनिक कार्यों की एंट्री रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक फाइल में तिथि, संक्षिप्त विवरण व अग्रिम कार्यवाही का स्पष्ट उल्लेख हो तथा कार्यालयीन अभिलेख व्यवस्थित एवं अद्यतन रहें।उन्होंने तहसील स्तर पर राजस्वकर्मियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर दिया। मंडलायुक्त ने कहा कि आम जनता को उनके राजस्व संबंधी कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो, यह जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारियों की है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री संजय कुमार, उप जिलाधिकारी माधौगढ़ श्री मनोज सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *