
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन)✍🏻
(उरईजालौन)उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार उरई में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक । कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी ने कहा कि विकास एवं निर्माण कार्यों को सतत् रूप से जारी रखने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले राजस्व की शत-प्रतिशत वसूली की जाए।
उन्होंने भू राजस्व, परिवहन, स्टांप, वन, आबकारी, खनिज, नगर निकाय, लोक निर्माण विभाग, वाणिज्य कर, मंडी, बांट माप, विद्युत एवं अन्य विभिन्न विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि जो शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसी के सापेक्ष सभी विभाग प्रगति प्राप्त करें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि विद्युत की आरसी वसूली शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं। तहसीलदार वसूली पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि राजस्व वादों में दायरे के अनुसार निस्तारण सुनिश्चित कराएं। साथ ही पुराने वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाए।
जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर एवं विद्युत की कम वसूली होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत क्रॉपवंचन करने वालो को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन सयुक्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि समय सीमा निर्धारित कर आरसी का मिलान कर विसंगतियां दूर करें। परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।