{“_id”:”67d0861336a3356fc40fb074″,”slug”:”the-rogue-pulled-the-student-out-of-the-auto-behaved-indecently-with-the-police-inspector-orai-news-c-224-1-ori1005-126836-2025-03-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: शोहदे ने ऑटो से छात्रा को खींचा, दरोगा से की अभद्रता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 12 Mar 2025 12:20 AM IST
कालपी (जालौन)। ऑटो में बैठ रही हाईस्कूल की छात्रा को मनचले ने हाथ पकड़कर खींच लिया। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी अभद्रता करने लगा। वहां मौजूद दरोगा ने ललकारा तो आरोपी उनसे भी उलझने लगा। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित इंटर कालेज में मंगलवार को हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा थी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा भी दसवीं के सामाजिक विषय का पेपर देने स्कूल गई थी। पेपर होने के बाद वह अन्य छात्राओं के साथ वाहन आने का इंतजार करने के लिए स्टैंड पर खड़ी हो गई। तभी एक ऑटो आया और छात्राएं उसमें बैठने लगीं।
छात्रा जैसे ही उसमें सवार हुई तो वहां पहले से मौजूद महेवा गांव निवासी राघवेंद्र ने उसे हाथ पकड़कर खींच लिया। इससे वहां खलबली मच गई। छात्रा सन्न रह गई और रोते हुए शोहदों का विरोध करने लगी। इस पर आरोपी अभद्रता करने लगा। स्कूल की सुरक्षा में तैनात एक दरोगा ने छात्रा को छुड़वाने का प्रयास किया तो आरोपी उससे अभद्रता करने लगा। इस पर अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। करीब बीस मिनट तक यह हंगामा चलता रहा। सीओ एके सिंह ने बताया प्रधानाचार्य की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर ली गई है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।