http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️



🧶(उरईजालौन)उरई: दिनांक 04/06/2025 जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने जनपद में आगामी त्यौहार गंगा दशहरा,विश्व पर्यावरण दिवस एवं बकरीद को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार उरई में शांति समिति की बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं नगर निकायों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा, सफाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, यातायात सुगमता एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु प्रभावी समन्वय के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बकरीद के दिन यह सुनिश्चित कराया जाए, कि प्रतिबंधित जानबरों की कुर्बानी न की जाए, और कुर्बानी पर्दे की आड़ में की जाए।
पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों एवं धर्मगुरुओं से संवाद करते हुए अपील की कि वे अपने-अपने समुदायों में भाईचारे का संदेश फैलाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी के लिए साइबर सेल को सक्रिय कर दिया गया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) योगेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) प्रेमचंद, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, समस्त उपजिलाधिकारीगण, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक, धर्मगुरु एवं समुदाय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *