
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन )✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन)उरई: जालौन श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा ने बताया कि सचिव, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के कम में सूचित किया जाता है, कि बोर्ड के बेब पोर्टल दिनांक 09.02.2024 से बन्द होने के कारण ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक, जो ससमय नवीनीकरण एवं योजना आवेदन नही कर पाये तथा योजनान्तर्गत प्रावधानित समय-सीमा बेबपोर्टल बन्द होने के कारण समाप्त हो गयी, उन्हे वेव पोर्टल संचालित होने के उपरान्त नवीनीकरण एवं योजना आवेदन करने हेतु माह मार्च 2025 तक छूट प्रदान की गयी थी, जिसे बोर्ड कार्यालय द्वारा श्रमिक हित में विस्तारित कर सितम्बर 2025 तक बढ़ा दी गयी है।
तत्कम में सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील की जाती है, कि बोर्ड के अन्तर्गत संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लाभ प्राप्त हेतु आवेदन पत्र आंनलाइन करने की समयसीमा वेवपोर्टल बन्द होने की अवधि में यदि समाप्त हो गयी थी, तो वे अपना योजना आवेदन तथा श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र/सी०एस०सी० केन्द्र अथवा स्वयं भी बोर्ड के बेव पोर्टल WWW.UPBOCW.IN के माध्यम से माह सितम्बर-2025 तक अवश्य करा लें। जिससे योजना का लाभप्राप्त हो सके। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जालौन रोड निकट होटल श्रीहरि, उरई में सम्पर्क कर सकते है।