बरेली में गर्म पछुआ हवा के प्रवेश से दिन का पारा अब 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं रात की गर्मी ने सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रविवार/सोमवार की रात का पारा 30 डिग्री के करीब दर्ज हुआ। इस वजह से रातभर लोग ठीक से सो नहीं सके। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार से राहत का आसार जताया है।

Trending Videos

सोमवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई। सुबह दस बजे के बाद घर से निकलना दूभर हो गया। दोपहर में हल्के बादल छाए, पर धूप के आगे बेअसर रहे। दुकानदार और कर्मचारी भी गर्मी से बचते दिखे। अधिकतम पारा एक डिग्री बढ़कर 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मंगलवार को भी यही हाल है। 

यह भी पढ़ें- हैदरी दल की हिमाकत: पार्क में युवतियों को धमकाया, अब स्टेट्स लगाया- डरने की कोई बात नहीं, निपट गया केस

मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार ने बताया कि मौसम शुष्क होने से विकिरणीय ऊष्मन बढ़ा है। लिहाजा, अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में उछाल हो रहा है। क्षोभमंडल के प्रतिचक्रवात और पछुआ हवा के प्रभाव से मंगलवार को दिन में लू और रात में भीषण उमस होने का अनुमान है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *