Jalaun Murder Case They were continuously threatening to kill for four years

1 of 6

Jalaun Murder Case
– फोटो : अमर उजाला

योग करते समय पीछे से स्कूल संचालक की हत्या करने के आरोपी पिछले चार वर्ष से लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुत्र का कहना है कि एक आरोपी तो अक्सर स्कूल में भी घुस आता था और जान से मारने की अक्सर धमकी देता था। बताया कि उन्हें मालूम था कि उसके पिता प्रतिदिन आरोपियों के गांव के पास स्थित अपने खेतों की तरफ टहलने जाते हैं। इसी के चलते घात लगाकर उन्होंने पिता की हत्या की है।

रामपुरा थाना क्षेत्र के सिलउवा बुजुर्ग निवासी विद्याराम आजाद रविवार की सुबह टहलने निकले थे, खेत के पास बनी पुलिया पर बैठकर वह योग कर रहे थे, तभी हमलावरों ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर उनकी हत्या कर दी थी। 




Trending Videos

Jalaun Murder Case They were continuously threatening to kill for four years

2 of 6

घटनास्थल पर पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

शिकायतों के चलते प्रधानाचार्य के पद से हटा दिया था

मृतक के पुत्र दिनेश कुमार उर्फ रामजी ने बताया कि उनके पिता सेवानिवृत्त शिक्षक थे। इसके बाद उन्होंने तीन विद्यालयों का संचालन भी किया। वर्ष 2019 में पिता ने रामखिलावन को एक विद्यालय से प्रधानाचार्य के पद से शिकायतों के चलते हटा दिया था। तब से वह नाराज हो गया था। जबकि शिक्षक रामचरन भी किसी खुन्नस में सेवानिवृत्त होने के बाद रामखिलावन से मिल गया। 

 


Jalaun Murder Case They were continuously threatening to kill for four years

3 of 6

घटनास्थल पर ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

चार साल से जान से मारने की दे रहे थे धमकी

बताया कि दोनों आरोपी लगातार उसके पिता को पिछले चार साल से जान से मारने की धमकी दे रहे थे। उनका मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। बताया कि आरोपी रामचरन कई बार स्कूल के अंदर घुस आया और उसके पिता से गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

 


Jalaun Murder Case They were continuously threatening to kill for four years

4 of 6

घटनास्थल पर पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

रात में काट दी गई थी पूरे गांव की बिजली 

ग्रामीणों की मानें तो शनिवार की रात पूरे गांव की लाइट ट्रांसफार्मरों से काट दी गई थी। इससे रात भर पूरे गांव में अंधेरा रहा था। ग्रामीण हत्या को लेकर इसे जोड़ रहे हैं। गांव के लोगों ने दबी जुबान से बताया कि लाइनमैनों ने गांव के दोनों ओर लगे ट्रांसफार्मरों से तार हटा दिए थे। इससे गांव की आपूर्ति ठप हो गई थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात में अंधेरा होने के चलते हत्या का प्लान तैयार कर लिया गया था। 

 


Jalaun Murder Case They were continuously threatening to kill for four years

5 of 6

विद्याराम आजाद की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

स्कूल संचालक को कुल्हाड़ी से काट डाला

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां खेत के पास बनी पुलिया पर बैठकर रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे योग कर रहे तीन विद्यालयों के संचालक की कुल्हाड़ी से सिर काटकर हत्या कर दी गई।

प्रहार ऐसा किया कि सिर कटकर धड़ से अलग होकर नीचे गिर गया और धड़ पुलिया पर औंधा पड़ा रहा। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और तीन-चार अज्ञात पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *