उरई। कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जिले में कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं। जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 12 कोराना संक्रमित ठीक भी हुए है। फिलहाल जिले में 70 सक्रिय मरीज हैं।
शुक्रवार को 462 लोगों की एंटीजन और 327 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई है। कोरोना के सभी मरीज होम आइसोलेशन में है। एल वन और एल टू हॉस्पिटल में सभी बेड खाली है। सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा का कहना है कि कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को सात नए मरीज आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। नए मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए टीम लगाई गई है। कहा कि कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए मास्क अनिवार्य रूप से पहनना शुरू कर दें। भीड़भाड़ वाले स्थान पर बिना मास्क के न जाए। किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक के पास आकर सलाह लें।