संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। स्कूल चलो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं को भी जोड़ा जाएगा। प्रशिक्षुओं को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह अपने आसपास के स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराएं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने डायट प्राचार्य को इस बाबत पत्र भेजकर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।
एससीईआरटी की डायट प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वह कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन में सहयोग करें। प्रशिक्षुओं के माध्यम से स्कूल छोड़ चुके और नए बच्चों का शत-प्रतिशत स्कूलों में दाखिला कराएं।
कोशिश की जा रही है कि छह साल से लेकर 14 साल तक के बच्चों को परिषदीय या उच्च प्राथमिक विद्यालय में 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत प्रवेश दिलाया जाए। अभियान में अच्छा काम करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया जाएगा। बीएसए सचिन कुमार ने बताया कि प्रशिक्षुओं के माध्यम से विभाग की योजनाओं और डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट स्कीम) के बारे में भी अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।
डीएलएड प्रशिक्षुओं को निपुण भारत के तहत सर्वे का भी काम दिया गया है। निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है। ऐसी योजनाओं के माध्यम से डीएलएड प्रशिक्षुओं में शिक्षक के गुणों का विस्तार करना है।