
http://www.parvatsingha2znewsup.com
Jalaun News DM ने जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग की समीक्षा बैठक
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरई जालौन) उरई: आज जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलैक्ट्रेट सभागार उरई में जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग की समीक्षा बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिये।
जिलाधिकारी ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों/योजनाओं यथा-राष्ट्रीय पोषण माह में आयोजित गतिविधियों की फीडिंग, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, एन0आर0सी0 में बच्चों का संदर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण व आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया के विषय पर विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों के फेस कैप्चरिंग और ई-केवाईसी में प्रगति खराब होने पर सीडीपीओ कोंच, रामपुरा, कुठौंद व माधौगढ़ को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी सीडीपीओ 03 दिन में लगकर 90 प्रतिशत एफ०आर ०एस० कराएं अन्यथा प्रभारी पद से हटा दिया जाएगा। अनुपूरक पुष्टाहार फीडिंग में परियोजना कोंच की स्थिति सबसे खराब होने पर प्रभारी सीडीपीओ कोंच का वेतन रोकने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी सीडीपीओ और सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया कि विभागीय योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अधिक से अधिक लाभार्थियों का आवेदन कराया जाए। बच्चों के वजन मापन में माधौगढ़ सीडीपीओ को चेतावनी दी गई। माह सितंबर में एन0आर0सी0 में 14 बच्चों को भर्ती कराया गया, निर्देशित किया गया कि सभी परियोजनाओं से 02-02 बच्चे एन0आर0सी0 में भर्ती कराये जाये।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅ0 देवेंद्र भिटौरिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकायें उपस्थित रहे है।


