
{“_id”:”68fb84e4406f433d94032aab”,”slug”:”video-video-such-a-mistake-will-not-happen-again-all-the-girls-are-my-sisters-romeo-started-screaming-on-action-2025-10-24″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी सारी लड़कियां मेरी बहन…कार्रवाई पर चीखने लगे रोमियो”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

‘ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी, सारी लड़कियां मेरी बहन है’ बार-बार बोलने वाले इन युवकों पर लड़कियों को देखकर सीटी बजाकर अशोभनीय हरकत करने का आरोप है। तस्वीर झांसी शहर थाना कोतवाली के अंदर की है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इन्हें मौके से पकड़कर कार्रवाई की है। इसके बाद यह मनचले युवक अपनी गलती मानते हुए दोबारा न कर छोड़ने की गुहार लगा रहे हैं। पकड़े गये आरोपियों के नाम शैंकी साहू और प्रिंस वर्मा बताये गये हैं।