
http://www.parvatsingha2znewsup.com
Jalaun News केंद्रीय विद्यालय का संचालन अस्थायी रूप से शुरू होगा फरवरी 2026 से नवीन अनाज मंडी कालपी रोड उरई..
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 24, 2025 #The DM said that till the construction of the school building is completed, #the new Mandi building has been identified temporarily for running the school.
पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ (उरईजालौन) उरई: आज जनपद के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में भारत सरकार द्वारा केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को औपचारिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संदर्भ में आज कलेक्ट्रेट सभागार उरई में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विद्यालय को संचालित किए जाने के संबंध में आवश्यक तैयारी बैठक की जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय का भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने तक नवीन अनाज मंडी, कालपी रोड, स्थित भवन को अस्थायी रूप से विद्यालय संचालन हेतु चिन्हित किया गया है। विद्यालय का संचालन फरवरी 2026 से अस्थायी रूप में प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से जिले के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अपने ही जनपद में प्राप्त होगी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आवश्यक तैयारियों और व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को अस्थायी व्यवस्था को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक, मंडी सचिव उरई, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता आरईएस, अधिशासी अभियंता विद्युत, एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से विद्यालय संचालन हेतु आवश्यक सभी कार्यवाहियां शीघ्रता से पूर्ण करें। उक्त का पाक्षिक अनुश्रवण भी किया जाए


