
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️। (उरईजालौन) उरई: यह तस्वीर जालौन बायपास छोटी रतनगढ़ वाली माता मंदिर के पास उरई मोहल्ला सुशील नगर के वार्ड नंबर 30 की है ।भाजपा नेता रोज विकास के कसीदे पढ़ रहे हैं लेकिन जो सच्चाई है सुशील नगर की वह आप लोगों के सामने है ।
साथियों पहले नगरपालिका अध्यक्ष जी को फॉलो किया उसके बाद सदर विधायक जी से भी संपर्क किया लेकिन जवाब आया की नाला ना होने के कारण रोड नहीं बनेगी मैं यह जानना चाहता हूं इसी मोहल्ले में दो रोडो का आपने निर्माण करवाया है ।सदर विधायक जी उस रोड की नाली का आपने किस नाला में निकास करवाया है ।
क्या यही अमृत काल है यहां पर 50 घरों का निकास हमारे मोहल्ले में बाधित है और बच्चे महिलाएं पानी में घुस के निकलने को मजबूर हैं।
माननीय जी का कहना है कि यहां पानी का निकास के लिए नाला नहीं है लेकिन मैं यह पूछना चाहता हूं की नाला तो पूरे सुशील नगर में कहीं नहीं है लेकिन जहां दो घर भी बने हैं वहां भी रोड बन रही हैं यहां 50 घरों के लोगों का निकास बाधित हो रहा है कोई सुनवाई नहीं है
आप सोच सकते हैं जब भीषण गर्मी में जब पारा 40 डिग्री है तब यह पानी भरा हुआ है बरसात में क्या होता होगा।।
पिछले दो वर्ष से यह विकराल स्थिति अभी तक जारी है।।