
http://www.parvatsinhga2znewsup.com
पर्वत सिंह बादल ✍🏻
(उरईजालौन)उरई: दिनांक 18 नवम्बर 2024 (सूचना विभाग)। जनपद में जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि माह नवम्बर 2024 में मनाये जाने वाले ‘कौमी एकता सप्ताह’ के अन्तर्गत दिनांक 20 नवम्बर 2024 को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के अवसर पर मदरसा अरबिया रहमानियों, बल्लभ नगर उरई जनपद- जालौन में एक गोष्ठी का आयोजन पूर्वान्ह 10:00 बजे किया गया है। अल्पसंख्यक वर्ग के आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि मदरसा रहमानियों, बल्लभ नगर उरई में गोष्ठी में सम्मिलित होने का कष्ट करें।