jel mein bandiyon ne kiya sangam ke jal se snaan

मथुरा। जिला कारागार में प्रयागराज से आए संगम के जल से स्नान करते बंदी।
– फोटो : mathura

विस्तार


महाकुंभ में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं। मथुरा जिला कारागार में बंदी कुंभ स्नान से वंचित न रहें इसके लिए जेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। जेल प्रशासन ने प्रयागराज से संगम का जल मंगाकर टैंक में डाल दिया है। इसमें बंदियों ने स्नान किया।

Trending Videos

जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जेल मंत्री दारा सिंह के निर्देश पर प्रयागराज से संगम का जल मंगाया गया। सबसे पहले संगम से आए जल की पूजा की गई। इसके बाद जल को बंदियों के स्नान करने वाले टैंक में डाला गया। 

टैंक में संगम का जल मिलने के बाद इसमें महिला और पुरुष बंदियों ने अलग-अलग स्नान किया। इस दौरान कारापाल सुशील कुमार वर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ. उपेंद्र पाल सिंह सोलंकी, उपकारापाल करुणेश कुमारी, दुर्गेश प्रताप सिंह, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *