
{“_id”:”690aa1ee4b7b0d664f0ebc48″,”slug”:”video-jhansi-pipeline-bursts-in-raksa-water-supply-fails-to-reach-homes-2025-11-05″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: रक्सा में फटी पाइपलाइन, घरों में नहीं पहुंचा पानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

रक्सा के पुनावली कला गांव में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइप लाइन दबाव के चलते फट गई। इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इस वजह से सैकड़ो घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। स्थानीय निवासी सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि कई दिन पहले पाइप लाइन फट गई थी। इस वजह से गांव के गिने-चुने घरों तक ही पानी पहुंच रहा है। पानी बहकर नाले में जा रहा है, जिससे पानी की बर्बादी हो रही है।