
{“_id”:”690b529864b38e2cdd0babbc”,”slug”:”video-jhansi-young-man-dies-while-playing-cricket-friend-narrates-eyewitness-account-of-his-condition-2025-11-05″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: क्रिकेट खेलने के दौरान युवक की मौत, साथी ने बताया आंखाें देखा हाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

थाना सीपरी बाजार इलाके के नालगंज निवासी 25 वर्षीय रविंद्र अपने साथियों के साथ जीआईसी के मैदान में सुबह करीब 8 बजे क्रिकेट खेल रहा था। साथी खिलाड़ी अभिषेक ने बताया कि जीआईसी ग्राउंड में मैच चल रहा था। बॉलिंग करने के दौरान रविंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ी। वह गेंद फेंक कर वहीं लेट गया। मौके पर पहुंचे साथी खिलाड़ियों ने कुछ राहत देने का प्रयास किया मगर रहता नहीं मिली। कुछ ही देर में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। बताया गया कि रविंद्र एलआईसी में काम करता था।