{“_id”:”67c577db0b8b1e7d900a9805″,”slug”:”kanchan-verma-ordered-termination-of-contract-of-270-shikshamitras-who-were-on-unpaid-leave-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अमर उजाला की खबर का असर: 270 शिक्षामित्रों पर गिरी गाज… संविदा होगी समाप्त, महानिदेशक ने जारी किया आदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
270 शिक्षामित्रों पर गिरी गाज… संविदा होगी समाप्त – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी सहित मंडल में 50 हजार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित कर रहे 270 शिक्षा मित्रों की सेवा समाप्त होगी। शिक्षा महानिदेशक ने सभी बीएसए को कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया है। अवैतनिक अवकाश के सहारे नौकरी चलाकर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित करने के मामले की खबर का प्रकाशन अमर उजाला ने बीते 15 जनवरी के अंक में किया था।
Trending Videos
खबर का संज्ञान लेते हुए महानिदेशक कंचन वर्मा ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) से इसकी जांच कराई। जांच में मामला सही पाया गया। अब उन्होंने लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर-खीरी एवं रायबरेली में तैनात ऐसे 270 शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त करने का आदेश जारी किया है।
उन्होंने आदेश में लिखा कि अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे शिक्षामित्रों को तत्काल चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी की जाए। शिकायत की पुष्टि होने पर 15 दिनों के अंदर उनकी संविदा समाप्त करने की कार्यवाही प्राथमिकता पर की जाए।
संदेह के घेरे में खंड शिक्षा अधिकारियों की भूमिका
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों की भी भूमिकां संदेह के घेरे में हैं। दरअसल शिक्षा मित्रों को अवैतनिक अवकाश का नियम नहीं है। उसके बाद भी इनका अवकाश कैसे मंजूर हुआ इसकी जांच भी के आदेश दिए गए हैं। जांच में किसी खंड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत पाई गई तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।