न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 18 May 2025 08:11 PM IST

Kanpur News: कर्नलगंज के यतीमखाना साइकिल मार्केट में हाइटेंशन लाइन गिरने से 20 दुकानों में करंट दौड़ा। फिर अचानक आग लग गई। जिसमें चार दुकानें जल गईं।


Kanpur: Chaos due to high tension line falling, four shops burnt, two injured

आग से जला सामान
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


यतीमखाना साइकिल मार्केट में रविवार सुबह तेज चिंगारी के साथ हाईटेंशन लाइन गिरने से अफरा तफरी मच गई। क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। तार सबसे पहले टूटकर पेड़ के ऊपर गिरा और फिर दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पेड़ और चार दुकानों में आग लग गई। तार गिरते ही अचानक 20 दुकानों में करंट दौड़ गया। यहां के दो कर्मचारी करंट लगने से गिरकर घायल हो गए। अग्निशमन विभाग ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई।

Trending Videos

सुबह साढ़े दस बजे अचानक यतीमखाना चौकी के बगल में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चिंगारी सबसे पहले तलाक महल निवासी मो फुरकान की खिलौनों की दुकान में पहुंच गई, जिससे बंद शटर में आग धधकने लगी। देखते ही देखते लपटों ने बगल के अमीनगंज के नदीम अहमद की रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान को चपेट में ले लिया। यहां से आग गम्मू खां हाता निवासी फिरोज की अरबिया मोर्टस और साइकिल मार्केट निवासी सिराज के सागर मोर्टस में पहुंच गई। आग से चारों दुकानों का माल जलकर राख हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *