{“_id”:”6829f0e07de3dd072b0fa7da”,”slug”:”kanpur-chaos-due-to-high-tension-line-falling-four-shops-burnt-two-injured-2025-05-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: हाइटेंशन लाइन गिरने से अफरा तफरी, चार दुकानें जलीं, दो घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 18 May 2025 08:11 PM IST
Kanpur News: कर्नलगंज के यतीमखाना साइकिल मार्केट में हाइटेंशन लाइन गिरने से 20 दुकानों में करंट दौड़ा। फिर अचानक आग लग गई। जिसमें चार दुकानें जल गईं।
आग से जला सामान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यतीमखाना साइकिल मार्केट में रविवार सुबह तेज चिंगारी के साथ हाईटेंशन लाइन गिरने से अफरा तफरी मच गई। क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। तार सबसे पहले टूटकर पेड़ के ऊपर गिरा और फिर दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पेड़ और चार दुकानों में आग लग गई। तार गिरते ही अचानक 20 दुकानों में करंट दौड़ गया। यहां के दो कर्मचारी करंट लगने से गिरकर घायल हो गए। अग्निशमन विभाग ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई।
Trending Videos
सुबह साढ़े दस बजे अचानक यतीमखाना चौकी के बगल में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चिंगारी सबसे पहले तलाक महल निवासी मो फुरकान की खिलौनों की दुकान में पहुंच गई, जिससे बंद शटर में आग धधकने लगी। देखते ही देखते लपटों ने बगल के अमीनगंज के नदीम अहमद की रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान को चपेट में ले लिया। यहां से आग गम्मू खां हाता निवासी फिरोज की अरबिया मोर्टस और साइकिल मार्केट निवासी सिराज के सागर मोर्टस में पहुंच गई। आग से चारों दुकानों का माल जलकर राख हो गया।