Kanpur Couple Suicide They hugged each other and cried then fed poison to each other mother in law said this

kanpur couple suicide
– फोटो : amar ujala

विस्तार


कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में रविवार रात संदिग्ध हालात में दंपती ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन दोनों को अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान देर रात दोनों की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक साढ़े तीन वर्ष पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। दोनों अपनी जिंदगी में खुश थे। ऐसे में इतने बड़ा कदम आखिर क्यों उठाया, यह समझ में नहीं आ रहा है। फिलहाल दोनों के परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है।

Trending Videos

आवास विकास हंसपुरम निवासी सुधीर तिवारी बिजली का काम करते थे। उनकी बेटी सलोनी (24) की शादी 24 अक्तूबर 2021 को मूलरूप से घाटमपुर के बावन गांव के ट्रक चालक अलकेश सचान (25) से हुई थी। वर्तमान में अलकेश पत्नी सलोनी और परिवार के साथ पनकी थानाक्षेत्र के कैपिटल विहार पतरसा गांव में किराये के मकान में रह रहा था। सलोनी की मां कमला तिवारी ने बताया कि सलोनी पांच बहनों ट्विंकल, सांवली, रिया व दिया में सबसे बड़ी थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *