
जयहिंद टॉकीज में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”6845c1152286d547e2085c57″,”slug”:”kanpur-fire-broke-out-in-jai-hind-talkies-which-was-closed-for-30-years-in-gumti-2025-06-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: गुमटी में 30 साल से बंद पड़ी जयहिंद टॉकीज में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जयहिंद टॉकीज में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
फजलगंज थानाक्षेत्र के रिहायशी इलाके गुमटी में 30 साल से बंद पड़े जयहिंद टॉकीज में रविवार शाम आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख दुकानदार अपना सामान बचाने में जुट गए। सूचना पर कर्नलगंज और फजलगंज फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की चार गाड़ियों की मदद से कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया।
टॉकीज के बाहर दुकानदारों ने दुकानें खाली कराने के लिए जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 4:30 बजे जयहिंद टॉकीज से आग की लपटें और धुआं उठने लगा। इसे देखकर बाजार में अफरातफरी मच गई और दुकानदार अपना सामान निकालने में जुट गए। घनी आबादी वाले गुमटी बाजार में आग की सूचना मिलते ही अफरा तफरी मच गई।