अब मेट्रो ट्रेन आईआईटी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक दाैड़ने लगी है। करीब ढाई साल बाद ठसाठस ट्रेन चली। भीषण गर्मी में ऑटो और टेंपो में चलने के बजाय लोगों ने एसी की हवा में सफर करना पसंद किया। एक दिन में करीब 32,000 से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया।
Trending Videos
भूमिगत स्टेशनों में बनीं पेंटिंग और बोर्ड के साथ सेल्फी लेने, रील बनाने वालों में होड़ रही। नवीन मार्केट स्टेशन में सुरमयी संध्या में यात्री झूमते नजर आए। इसके साथ ही शहर के नवोदित कलाकारों को मंच देने के लिए ‘शो योर टैलेंट’ नाम से पहल भी शुरू की। मेट्रो नवोदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान कर रहा है। मेट्रो स्टेशन पर सोलो या ग्रुप संगीत प्रस्तुति, बैंड परफॉर्मेंस, स्केचिंग, नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुति के लिए इच्छुक व्यक्ति या बैंड birthdayatkanpurmetro@gamail.com पर मेल भेज सकते हैं।