न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 10 Nov 2024 08:18 PM IST

श्री ओमर वैश्य युवा परिवार व अमर उजाला की मुहिम में शहरवासियों ने पूजित मूर्तियों का भूमि विसर्जन किया। मंत्रोचारण, महाआरती और आतिशबाजी के साथ काली घाट में कार्यक्रम हुआ।


loader

Kanpur: More than one lakh idols were immersed in the ground with respect

पूजित मूर्तियों का भूमि विसर्जन
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


परमट का काली घाट रविवार को फिर से परिवर्तन का गवाह बना। यहां श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव और सम्मान के साथ देवी-देवताओं की पूजित एक लाख से अधिक मूर्तियों का भूमि विसर्जन किया। इससे पहले आचार्यों ने मंत्रोचारण, महाआरती के साथ पूजन कराया। मूर्ति विसर्जन पर्व में शहर के अलग-अलग हिस्सों से लोग शामिल हुए। इस दौरान आतिशबाजी भी हुई। कार्यक्रम की जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, समाजसेवियों ने मुहिम की सराहना की।

श्री ओमर वैश्य युवा परिवार और अमर उजाला के सहयोग से पूजित मूर्तियों के एकत्रीकरण व ससम्मान भूमि विसर्जन के लिए पिछले 20 दिन से अभियान चलाया जा रहा था। इसके लिए पूरे शहर में लोगों को जागरूक करने के साथ मूर्तियां एकत्र करने के लिए 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टालों पर रविवार तक एक लाख से अधिक मूर्तियां एकत्रित हुईं। रविवार को इनके भूमि विसर्जन से पहले काली घाट पर पांच आचार्यों ने विधि-विधान से पूजन कराया। आतिशबाजी के बीच महाआरती हुई और भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद नगर निगम के सहयोग से खोदे गए गड्ढे में मूर्तियों का ससम्मान विसर्जन किया गया। आयोजन में सांसद रमेश अवस्थी, गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, झांसी के पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा सहित शहर के गणमान्य लोग, समाजसेवी व श्री ओमर वैश्य युवा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *