Kanpur: Nawazuddin Siddiqui will stay in the city for five more days, got injured during shooting

कानपुर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहर में चल रही वेबसीरीज रात अकेली है के पार्ट टू की शूटिंग अभी पांच दिन और चलेगी। गुरुवार को जाजमऊ और उसके अगले तीन दिन झकरकटी मलिन बस्ती और उसके बाद सीसामऊ के आनंदबाग में शूटिंग होगी। एक्ट्रेस राधिका आप्टे के भी आने की भी संभावना है। पिछले पांच दिनों से शहर में ठहरे नवाज अभी पांच दिन और रुकेंगे। अब तक मेथाडिस्ट और कोतवाली में वेबसीरीज के सीन शूट किए जा चुके हैं। सिविल लाइंस स्थित होटल में ठहरे नवाज बुधवार को कमरे से ही बाहर नहीं निकले। शूटिंग नहीं हुई तो खाना भी उन्होंने अपने कमरे में ही मंगाया। बुधवार दोपहर को मटन चाप और बाजरे की रोटी खाई। शेफ बलराम ने बताया कि वे डाइट पर हैं और बिना तेल मसाले वाला खाना ही खा रहे हैं। वहीं, मंगलवार को कोतवाली में चल रही शूटिंग के दौरान नवाजुद्दीन के चुटहिल होने की खबरें सेट से मिलीं है। 

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *