चांदी ने भाव के मामले में शनिवार को नया रिकाॅर्ड बनाया। अब इसके भाव प्रति किलो 1,0,8300 रुपये हो गए। दो दिन में चांदी के भाव में 3800 रुपये प्रति किलो व सात दिन में 7200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जानकारों का कहना है चांदी में तेजी से निवेश हो रहा है। व्यावसायिक धातु होने से इसकी मांग हमेशा रहती है। अब चांदी में मुनाफा का दौर शुरू हुआ है। वहीं, सोने के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिली है।

Trending Videos

उप्र सराफा एसोसिएशन के मंत्री रामकिशोर मिश्रा ने बताया कि चांदी का उपयोग जहाज, हथियार बनाने से लेकर मोबाइल में होता है। सोने ने पिछले साल 40 प्रतिशत तक रिटर्न दिया था। सोने के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं। सोना महंगा होने के कारण लोग चांदी में ज्यादा निवेश कर रहे हैं। इसके चलते भाव में तेजी आ रही है। आगे भी तेजी की संभावना है। हालांकि, तेजी के बाद गिरावट आने की भी संभावना है।

सोना-चांदी के भाव

तारीख सोना चांदी
2 जून 99,150 10,1100
3 जून 99,150 10,3250
4 जून 10,0050 10,4000
5 जून 10,0050 10,4500
6 जून 99,500 10,8200
7 जून 98,600 10,8300

नोट : सोने के भाव प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव प्रति किलो में (उप्र सराफा एसोसिएशन के अनुसार)। एक जून को बाजार बंद था।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *