Kashi Vidyapith ban on political program Gyanvapi case hearing top 5 news of varanasi

काशी विद्यापीठ व ज्ञानवापी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में किसी भी छात्र, छात्रनेता/व्यक्ति की ओर से किसी भी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम कराना या राजनीतिक पार्टी से संबंधित झंडे के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Trending Videos

कुलानुशासक प्रो. केके सिंह ने बताया कि परिसर में किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन, जुलूस, नारेबाजी के साथ ही अनुशासनहीनता में लिप्त मिलने पर संबंधित छात्र/छात्र नेताओं व्यक्ति के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निलंबन भी किया जाएगा। 

चौडीकरण के लिए हटा रहे निर्माण

रथयात्रा से लक्सा तक की सड़क के चौड़ीकरण का काम मंगलवार से शुरू हो गया। गुरुवाग गुरुद्वारा के सामने निजी स्वामित्व वाली जमीन के निर्माण को हटाया जा रहा है। इस जमीन का इस्तेमाल सडक चौड़ीकरण में किया जाएगा।

दरअसल कैंट से लंका जाने वाले वाहनों को रथयात्रा से गुरुवाग जाने के दौरान काफी दिक्कत होती है। यहां वसंत कन्या इंटर कॉलेज से गुरुद्वारा तक का मार्ग काफी संकरा है। यहां दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे देखते हुए वीडीए ने यहां की सड़क को चौड़ा करने का जिम्मा उठाया है। रथयात्रा चौराहे पर रोपवे का स्टेशन भी बन गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *