kidnapper of innocent child was shot in an encounter In Barabankicigty

घायल बदमाश
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के बाराबंकी में लोनीकटरा में 19 फरवरी की रात डेढ़ साल की मासूम बच्ची को अगवा कर नाले के किनारे फेंककर फरार हुआ आरोपी बृहस्पतिवार भोर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।

Trending Videos

19 फरवरी की देर शाम एक गांव में घर के बाहर खेल रही बच्ची अचानक लापता हो गई थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि बच्ची को मेहंदीपुर निवासी अंकज उर्फ बुद्धू उठाकर ले गया था। पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपी बच्ची को एक नाले के किनारे छोड़कर भाग निकला। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। बृहस्पतिवार तड़के लोनी कटरा थानाध्यक्ष दौमित्र सेन रावत कबूलपुर गांव के पास गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें एक संदिग्ध दिखा।

पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की। पुलिस द्वारा ललकारने पर उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगने से वह घायल हो कर गिर पड़ा। एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान अंकज उर्फ बुद्धू के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *